प्रजातंत्र के महायज्ञ में महिलाओं को निभानी होगी जिम्मेदारी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें व्यापारियों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। वहीं महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें — अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम: दस साल के बालक का गला रेतकर हत्या का प्रयास
राठ तहसीलदार कुमार भूपेंद्र ने कहा मतदान के दिन सबसे पहले अपने बूथ पर जाकर वोट डालें। इसके बाद घर लौट कर चाय नाश्ता करें। कहा महिलाओं का पहले वोट डलवाएं जिसके बाद वह घर का काम करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा घरेलू काम की वजह से मतदान से दूरी बनाई जाती है। यदि महिलाएं बढ़चढ़ कर मतदान करें तो मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें – हक पर डाका: घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का भाड़ाफोड़
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा प्रजातंत्र में अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान का अधिकार मिला है। कहा राष्ट्रहित में सभी व्यापारी मतदान करने जरूर जाएं। कहा अपने जनपद का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत होना चाहिए। जिससे पूरे देश में जनपद का नाम हो। कहा खुद मतदान करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें — हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र : आधे – अधूरे वादों के साथ हैट्रिक की तैयारी में भाजपा
नगर अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता, युवा व्यापार मण्डल के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, नगर मंत्री रहमत वेग, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, सेठ कैलाशचंद्र अग्रवाल, संरक्षक डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता, मनोज आनंद, बृजेंद्र गुप्ता, किराना कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रमोद बजाज, जगदीश चचौंदिया, दीपेंद्र बुधौलिया, राजकुमार अग्रवाल, कामतानाथ बवेले, सुरेंद्र कुमार गुप्ता आदि रहे।