उत्तर प्रदेशहमीरपुर

झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग में राठ की दो जुड़वां बच्चियां जलीं, परिवार में कोहराम

Spread the love

Neha Varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur, UP : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में शुक्रवार रात लगी आग से 10 मासूमों की जलकर मौत हो गई थी। जिनमें राठ की दो जुड़वां बच्चियां भी शामिल हैं। शनिवार दोपहर बालिकाओं के शव कस्बा पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।

 

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में भैंसे का इंतकाम, किसान को डेढ़ सौ मीटर घसीटा फिर उतारा मौत के घाट

 

 

 

राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी याकूब ने बताया कि 8 नवंबर को उनकी पत्नी नजमा बानो को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें उरई रेफर कर दिया गया। बताया 9 नवंबर को वह झांसी ले गए जहां शाम करीब 5 बजे नजमा ने दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया। नवजात जुड़वां बालिकाओं का वजन कम होने पर मेडिकल कालेज के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती रखा गया।

 

 

 

यह भी पढ़ें  लूट की झूठी कहानी बनाना पड़ा मंहगा, लग गईं हथकड़ियां

 

 

 

बताया शुक्रवार देर रात यूनिट में आग लग गई। याकूब ने बताया आग की जानकारी होने पर बेटियों के साथ अनहोनी की आशंका से वह कांप उठे। पत्नी सहित अस्पताल के बाहर बिलखते हुए बेटियों को बचाने की गुहार लगाते रहे। बताया आग भीषण होने के कारण किसी ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

 

 

 

यह भी पढ़ें  जादू है खाने में और असर है पकाने में, अपनी थाली में Negative Vibrations को शामिल न होने दें

 

 

 

आग की चपेट में आईं उनकी दोनों मासूम बेटियों की जलकर मौत हो गई। नजमा का यह पहला प्रसव था जिसमें जुड़वा बेटियां हुईं थीं। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर शव घर पहुंचे। बेटियों की दर्दनाक मौत पर पूरा परिवार बिलख रहा है। एसडीएम ने कहा रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है। सरकार की ओर से मिलने वाली मदद दिलाई जाएगी।

error: Content is protected !!