उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में चेकडैम के रपटे से बहे दो किसान, 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिले शव

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Two farmers died due to overflowing of check dam in Rath
Two farmers died due to overflowing of check dam in Rath

Hamirpur, UP ; राठ के रौरो गांव में खेतों से बारिश का पानी निकालने गए दो किसान चैकडेम के रपटा में पैर फिसलने से बह गए। करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में दोनों का शव मिला। किसानों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

 

 

 

 

मानसून के सक्रिय होने से समूचे राठ क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के पानी से खेत लबालब भरे हुए हैं। गुरुवार सुबह 9 बजे रौरो गांव निवासी किसान धर्मराज राजपूत (32) व ज्ञान सिंह श्रीवास के साथ खेतों में भरा पानी निकालने जा रहे थे। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर भड़रा नाला पर चैकडेम बना है।

 

 

 

 

नाले पर बने चैकडेम के रपटे पर पैर फिसलने से दोनों गहरे नाले में समा गए। पानी का तेज बहाव होने के चलते वह खुद को नहीं बचा पाए। बहते हुए करीब 200 मीटर दूर नाले के किनारे लगी थेथर (बेशर्म) की झाड़ियों में उलझ गए। वहीं ग्रामीण खोजबीन करते हुए नाले के किनारे पहुंचे। जहां दोनों किसान झाड़ियों में मिले।

 

 

 

 

ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने दोनों को नाले से निकाला व राठ सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक धर्मराज के पिता जयसिंह के नाम पर 50 बीघा कृषि भूमि है। वहीं ज्ञानसिंह के पिता ख्यालीराम के नाम पर 5 एकड़ जमीन है। दोनों मृतक खेती से परिवार का भरण पोषण करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!