क्षेत्रीयहमीरपुर

खेत में लगी भयानक आग से ढाई सौ पेड़ जले, 50 लाख का नुकसान

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; मझगवां थाना क्षेत्र के अटगांव गांव में दो किसानों के खेतों में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग लग गयी। आग से खेतों की मेड़ पर लगे ढाई सैकड़ा फलदार पेड़ जल गए। किसानों का कहना है उन्हें करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

 

 

 

यह भी पढ़ें – नकाबपोश बदमाशों ने दूधिया को लूटा, तमंचे की बट से की मारपीट

 

 

 

अटगांव निवासी विनोद कुमार व मनोज कुमार ने बताया सरगांव मौजा में उनकी कृषि भूमि है। खेत की मेड़ पर आम, अमरूद, आंवला, सागौन आदि के करीब 350 पेड़ लगे हैं। मंगलवार को बिजली की लाइन से निकली चिंगारी से खेत में पड़े कूड़ा में आग लग गई। आग की चपेट में आकर 2 सैकड़ा हरे पेड़ जल गए हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें – शार्ट सर्किट से इलैक्ट्रोनिक की दुकान में लगी आग, टीवी प्लेट्स सहित नगदी जली

 

 

 

किसानों ने बताया फलदार वृक्ष जलने से उन्हें करीब 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ। बताया खेत में लगे नलकूप से बिजली की लाइन जगदीश अहिरवार के नलकूप तक गई है। यह लाइन उनके खेत में लगे पेड़ों के ऊपर से निकली है। एसडीएम को ज्ञापन देते हुए नलकूप से निकली लाइन हटाने व आग से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।

2 thoughts on “खेत में लगी भयानक आग से ढाई सौ पेड़ जले, 50 लाख का नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!