खेत में लगी भयानक आग से ढाई सौ पेड़ जले, 50 लाख का नुकसान
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; मझगवां थाना क्षेत्र के अटगांव गांव में दो किसानों के खेतों में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग लग गयी। आग से खेतों की मेड़ पर लगे ढाई सैकड़ा फलदार पेड़ जल गए। किसानों का कहना है उन्हें करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें – नकाबपोश बदमाशों ने दूधिया को लूटा, तमंचे की बट से की मारपीट
अटगांव निवासी विनोद कुमार व मनोज कुमार ने बताया सरगांव मौजा में उनकी कृषि भूमि है। खेत की मेड़ पर आम, अमरूद, आंवला, सागौन आदि के करीब 350 पेड़ लगे हैं। मंगलवार को बिजली की लाइन से निकली चिंगारी से खेत में पड़े कूड़ा में आग लग गई। आग की चपेट में आकर 2 सैकड़ा हरे पेड़ जल गए हैं।
यह भी पढ़ें – शार्ट सर्किट से इलैक्ट्रोनिक की दुकान में लगी आग, टीवी प्लेट्स सहित नगदी जली
किसानों ने बताया फलदार वृक्ष जलने से उन्हें करीब 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ। बताया खेत में लगे नलकूप से बिजली की लाइन जगदीश अहिरवार के नलकूप तक गई है। यह लाइन उनके खेत में लगे पेड़ों के ऊपर से निकली है। एसडीएम को ज्ञापन देते हुए नलकूप से निकली लाइन हटाने व आग से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
Pingback: प्रेम दीवानी छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, प्रेमी के साथ पहुंची कोतवाली, फिर प्रेमी से भराई मांग - Virat News Natio
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.