राठ में ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की कोशिस, बनाए चार रुट
नेहा वर्मा, संपादक।
हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली में प्रशासनिक अधिकारियों व ई रिक्शा चालकों की बैठक हुई। जिनकी अध्यक्षता सीओ अभय नारायण राय ने की । बैठक में रिक्शा चालकों के लिए राठ नगर में चार रुट निर्धारित किये गए। सभी पंजीकृत रिक्शा चालकों को अपने अपने रुट पर ही चलने की हिदायत दी गयी।
राठ नगर में बढ़ते ई रिक्शा से यातायात प्रभावित हो रहा। वहीं चालकों की मनमानी से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं। विरोध करने पर अभद्रता करते हुए रिक्शा चालक मारपीट तक कर देते हैं। जिसे देखते हुए चालकों के लिए रूट निर्धारित किए गए। यातयात प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया चार रूट बनाए गए हैं। रिक्शा चालक रजिस्ट्रेशन के अनुसार अपने रूट पर ही जा सकेंगे।
सीओ अभय नारायण राय ने नाबालिग रिक्शा चालकों पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए। नाबालिग रिक्शा चलाते मिले तो रिक्शा सीज कर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में कोतवाल दिनेश सिंह, नगर पालिका के प्रधान लिपिक विजय कुमार, कर अधीक्षक जयकुमार, सलीम उल्ला व रिक्शा चालक मौजूद रहे।