Uncategorized

राठ में मजदूरों से भरी प्राइवेट बस पलटी, बस सवार तेरह लोग हुए घायल

Spread the love

Neha Varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ के चिकासी गांव के पास मजदूरों से भरी बस सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में बस सवार 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह बस बहपुर गांव से मजदूरों को लेकर मथुरा के कौशिकला ईंट भट्ठे पर जा रही थी। सभी घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें  कानपुर में ट्रक से कार भिड़ी, राठ के दो युवकों की मौत, तीन घायल हुए

 

 

राठ क्षेत्र के बहपुर गांव निवासी हरीसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को ईट भठ्ठे पर मजदूरी के लिए मथुरा के कौशिकलां बस से जा रहे थे। तभी तड़के करीब 3.30 बजे चिकासी के पास बस सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार मजदूरों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के प्रभारी कपिल वाष्णेय तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

 

 

यह भी पढ़ें  झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग में राठ की दो जुड़वां बच्चियां जलीं, परिवार में कोहराम

 

 

एम्बुलेंस कर्मियों ने पुलिस की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला। घायल उमरिया गांव के कालका प्रसाद (55), अर्जुन सिंह (32), पत्नी पूजा (30), बहपुर के शेखर (29), किशनलाल (45), गोमती (26), गोविंददास (30), निशा (28), विक्की (29), ज्ञानवती (60), नेहा (8), मोहनी (7), स्नेहा (5) को राठ सीएचसी में भर्ती कराया।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में भैंसे का इंतकाम, किसान को डेढ़ सौ मीटर घसीटा फिर उतारा मौत के घाट

 

 

घायलों ने आरोप लगाया कि बस चालक पनवाड़ी निवासी लालजीवन नशे में गाड़ी लहराकर चला रहा था। सीओ सरीला घनश्याम सिंह ने सीएचसी पहुंच कर घायलों को हालचाल लिया। चिकासी थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि ड्राइवर द्वारा बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!