जनवासे में घूम रहे बाराती की कार की टक्कर से हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के ददरी गांव में एक शादी समारोह में उस समय कोहराम मच गया जब जनवासे में घूम रहे बाराती को कार ने रौंद दिया। आनन फानन में बारातियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें – राठ में कार की टक्कर से बालक की मौत, पूर्व प्रधान सहित दो घायल
राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव निवासी धर्मेंद्र राजपूत ने बताया उनके बाबा लीलाधर राजपूत (65) खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मंगलवार रात गांव के अजय कुमार की बरात में शामिल होने ददरी गांव गए थे। बुधवार तड़के करीब चार बजे लीलाधर साथियों के साथ बारात स्थल में खड़े थे। तभी अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें – निजीकरण के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
कार की टक्कर से लीलाधर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। साथ के बाराती आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के नाम पर एक बीघा कृषि भूमि है। मृतक के दो पुत्र राजेंद्र व हेमंत हैं। ग्रामीण की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.