यज्ञशाला की जगह पर खेल स्टेडियम निर्माण के विरोध में उतरे ग्रामीण
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के टोला गांव में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने यज्ञशाला की जमीन पर स्टेडियम बनवाने का आरोप लगाया। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक को ज्ञापन सौंपते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें – हैवान बना देवर; गैंगरेप के बाद भाभी की गला घोंट कर की थी नृशंस हत्या
टोला गांव निवासी पुष्पेंद्र राजपूत, अर्जुन सिंह, बृजमोहन, नीलेश कुमार, द्रगपाल सिंह, मनोज कुमार, मोतीलाल, कृष्ण कुमार आदि ने बताया गांव में सिद्धबाबा का देव स्थान है। पिछले वर्ष देव स्थान से लगी ग्राम समाज की जमीन पर साफ सफाई करा ग्रामीणों ने यज्ञशाला का निर्माण कराया था।
यह भी पढ़ें – जो देता है खुशहाली, जिसके दम पर है हरियाली, आज वही बर्बाद हुआ
ग्रामीणों ने बताया यज्ञशाला के निर्माण में ग्रामीणों का करीब पांच लाख रुपये खर्च हुआ था। ग्रामीणों ने बताया प्रधान यज्ञशाला की जमीन पर बच्चों के लिए पार्क का निर्माण करा रहे हैं। जबकि उसी के बगल में पार्क के लिए पर्याप्त जमीन पड़ी है। एसडीएम ने मामले में जांच का आश्वासन दिया।
Waiting patiently for you to come home and fuck me! http://bitly.ws/znHX
Phone Number For Reservations: http://rentry.co/2wd89
promo code of 1xbet. Click Here: https://www.lafp.org/includes/pages/1xbet-promo-code-1xbet-bonus.html
бонго эротика. Click Here: https://rt.beautygocams.com/