क्षेत्रीयहमीरपुर

खुशखबरी; राठ – चरखारी मार्ग के आये अच्छे दिन, विधायक ने किया भूमि पूजन

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में जर्जर चरखारी रोड के भी अच्छे दिन आ गए हैं। लंबे इंतजार के बाद इस रोड की दुर्दशा सुधरने जा रही है। रोड निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक मनीषा अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को हरीझंडी दिखा दी।

 

 

 

विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर सड़क की मांग की थी। प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से 12.37 करोड़ की लागत से 11.58 किलोमीटर सड़क पास कराई। जेई भूपेन्द्र पटेल ने बताया कि सड़क 5.5 मीटर चौड़ी व एक एक मीटर दोनों तरफ इंटरलॉकिंग होगी। बता दें कि इस जर्जर मार्ग निर्माण के लिए विधायक काफी समय से प्रयास में थीं। वहीं लोग सोशल मीडिया पर मार्ग निर्माण न होने पर तरह तरह के व्यंग कर रहे थे। पार्टी के ही विरोधी गुट भी उंगलियां उठाने से नहीं चूकते थे।

 

 

 

भूमि पूजन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सन्तराम राजपूत, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, राठ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद्र अनुरागी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गनपत सिंह महान, रविन्द्र शर्मा, शिवरतन विश्वकर्मा, अमरसिंह बाबा, मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी, रामऔतार साहू, महेंद्र शुक्ला, प्रेमचन्द्र, विहिप के लालू शर्मा, संतोष अनुरागी, नीरज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!