क्षेत्रीयहमीरपुर

तालाब में कपड़े धुलने गई थी किशोरी, आकाश से उतरी मौत ने लपक लिया

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में आकाशीय बिजली तांडव मचाए हुए है। बादलों से बारिश की उम्मीद पूरी नहीं हो रही। जबकि घनघोर गड़गड़ाहट के साथ चमचमाती बिजली कहर ढहाए हुए है। मौदहा क्षेत्र के इचौली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसी युवती की उपचार को ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

 

 

 

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव निवासी आराधना (15) पुत्री बलदेव प्रसाद बुधवार शाम गांव के तालाब में कपड़े धुलने गईं थीं। अभी वह कपड़े धुलने बैठीं हीं थीं कि तभी अचानक से बारिश शुरू हो गई। तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गईं। बेहोशी की हालत में परिजन जिला अस्पताल बांदा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

 

You May Like This 👉

 

राठ में सर्राफा व्यापारी की दुकान में की तोड़फोड़, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

विधायक मनीषा अनुरागी ने रेल मंत्री से राठ के लिए मांगी रेलवे लाइन

 

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत, दो साथी घायल

 

तालाब की गहराई में समा गया नवीं कक्षा का छात्र, हादसे की वजह जान सब हो गए हैरान

One thought on “तालाब में कपड़े धुलने गई थी किशोरी, आकाश से उतरी मौत ने लपक लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!