शानोशौकत में खलल पड़ने पर बेटे ने बेरहमी से की थी पिता की हत्या
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीगढ़ी गांव में वृद्ध की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार क जेल भेज दिया है। जुआ व शराब के लती पुत्र को शानोशौकत की जिंदगी के लिए रुपये चाहिए थे। पिता पर कीमती जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। पिता द्वारा इनकार करने पर बेरहमी से हत्या कर दी।
पहाड़ी गढ़ी गांव के प्रेमचंद्र उर्फ भान लोधी (65) का शव शनिवार रात घर में मिला। परिजन आत्महत्या बताते हुए मामले को छिपाने की कोशिश करते रहे। वहीं मृतक के नाती प्रिंस (5) ने पुलिस की पूंछतांछ में पिता संतराम द्वारा बाबा प्रेमचंद्र से मारपीट की बात कही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से मारपीट कर हत्या की बात सामने आई।
घटना के 36 घंटे बाद मृतक प्रेमचन्द्र की पत्नी श्यामरानी कोतवाली पहुंचीं। जहां पुत्र संतराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल भरत कुमार ने बताया आरोपी संतराम को पहाड़ीगढ़ी गेट के पास से गिरफ्तार किया। उसने पिता की हत्या की बात भी कबूल ली। हत्या में प्रयुक्त डंडा घर के पीछे गन्ने के खेत से बरामद हुआ।