क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में सोसाइटी पर लाखों की ठगी का आरोप, संचालकों के खिलाफ केस दर्ज

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी मनोज कुमार सोनी ने बताया कि समीर अग्रवाल व उनकी पत्नी सानिया अग्रवाल द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड व अन्य कंपनियां संचालित करते थे। संजय मुदनिल ट्रेनर व आरके शेट्टी फाइनेंशियल एडवाइजर थे।

 

 

 

बताया कि यह सोसाइटियां सागा ग्रुप के नाम से संचालित थीं। यह कंपनियां एफडी, आरडी, ऋण, पैसे डबल करना आदि योजनाएं संचालित करतीं थीं। बताया उन्होंने झांसे में आकर अपना, रिश्तेदारों व परिचितों का लाखों रुपया निवेश करा दिया। वहीं संतोष नामदेव, जीतेंद्र साहू, राजेश प्रसाद, शिवकार सिंह, रईश, मुकेश कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, ग्यासीराम सेन, बृजेश सक्सेना, राजेंद्र कुमार, मीरा सिंह, पूनम राजपूत आदि ने भी अपना व परिचितों का रुपया निवेश करा दिया।

 

 

 

मार्च में लोकसभा चुनाव के कारण परिपक्वता राशि भुगतान न होना बताया गया। समीर व सानियां ने जून के पहले सप्ताह में भुगतान का आश्वासन दिया। अब सोसाइटी के सुविधा केंद्रों पर कोई फोन नहीं उठा रहा। संस्थापक पति पत्नी का भी कोई पता नहीं चल रहा है। बताया सागा गु्रप में अपनी मेहनत की कमाई लगाई थी। अब परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। आरोप लगाया उनका पैसा कपट पूर्वक हड़प लिया गया है। कोतवाली में सोसाइटी के संस्थापकों व संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

error: Content is protected !!