खेत में चारे के बीच छिपा था विषधर नाग, किसान पर झपटा और डस लिया
Snake bites farmer: खेत में चारे के बीच छिपे विषधर नाग ने किसान पर झपट्टा मारा और डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: चिकासी थाने के बंगरा गांव निवासी मुस्ताक ने बताया कि शनिवार शाम उनके पिता मुन्ना (50) भैंस चराने गए थे। भैंस को चरने के लिए छोड़ दिया और चारा काटने लगे। चारे में छिपे सांप ने उन्हें डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉ. चंद्रशेखर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें शराब के नशे में किसान की बेरहमी से हत्या: पसलियों में लाठी घुसी, नाक से बहा खून, गांव में फैला खौफ
मुस्ताक ने बताया कि पिता के नाम पर दो बीघा कृषि भूमि है। जिसपर खेती करने के साथ ही मजदूरी भी करते थे। पत्नी शकीना, बेटे मुस्ताक, रुस्तम, बेटी रेशमा व आसमा हैं। चिकासी थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि परिजनों ने सांप के काटने (Snake bites farmer) से मौत होने की जानकारी दी थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।