प्रेमी पर दबाव बनाकर की शादी, फिर 15 दिन में ही छोड़ गई प्रेमिका
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में प्रेमी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा प्रेमिका ने जमकर बवाल किया। दबाव बनाकर शादी कर ली जिसके बाद प्रेमिका प्रेमी को छोड़ कर चली गई। कुछ समय शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंच हंगामा किया था और जबरन प्रेमी के घर में रहने लगी थी। प्रेमी व उसके परिजनों पर मारपीट करने का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
राठ कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव निवासी प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी नोएडा से आई दूसरे संप्रदाय की युवती ने 11 नवंबर को कोतवाली में जमकर हंगामा किया था। युवती का आरोप था कि तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक शादी से मुकर रहा है। 13 नवंबर को कोतवाली में युवक ने प्रेमिका से बचाने की गुहार लगाई थी। युवती ने प्रेमी के घर डेरा डाल लिया था। 14 नवंबर को परिजनों ने दोनों को घर से निकाल दिया था।
यह भी पढ़ें शर्मनाक : रामलीला के मंच पर जब टॉप लेस हुई डांसर तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
23 नवंबर को एक बार फिर युवती ने शादी का दबाव बनाते हुए हंगामा किया था। 24 नवंबर को युवती ने अपने प्रेमी व उसके परिजनों के खिलाफ गालीगलौज व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद युवक ने प्रेमिका से मंदिर में शादी कर अपने घर रख लिया था। युवक ने बताया गुरुवार को प्रेमिका उन्हें छोड़ कर चली गई। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस टीम ने युवती को समझाया पर वह नहीं रुकी।