क्षेत्रीयहमीरपुर

शक्ति वंदन अभियान: परिवार के साथ समाज का सम्मान बढ़ातीं हैं नारियां

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Shakti Vandan Abhiyan and Women Honor Ceremony under Deendayal Antyodaya Yojana, National Rural Livelihood Mission
Shakti Vandan Abhiyan and Women Honor Ceremony under Deendayal Antyodaya Yojana, National Rural Livelihood Mission

हमीरपुर, यूपी : राठ शहर के रामलीला मैदान में दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत शक्ति वंदन अभियान व महिला सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण व स्वाबलंबन पर जोर दिया गया।

 

 

 

 

Shakti Vandan Abhiyan and Women Honor Ceremony under Deendayal Antyodaya Yojana, National Rural Livelihood Mission
Shakti Vandan Abhiyan and Women Honor Ceremony under Deendayal Antyodaya Yojana, National Rural Livelihood Mission

सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा नारी शक्ति त्याग की प्रतिमूर्ति है। जिनके मन में परिवार के साथ ही समाज की भी चिंता होती है। उन्होंने कहा नारी अपने परिवार की खुशी के लिए दिन रात एक कर देती है। अपनी सुख सुविधाओं का भी ध्यान नहीं रखती। सांसद ने कहा प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा व स्वाबलंबन के लिए कार्य किया।

 

 

 

Shakti Vandan Abhiyan and Women Honor Ceremony under Deendayal Antyodaya Yojana, National Rural Livelihood Mission
Shakti Vandan Abhiyan and Women Honor Ceremony under Deendayal Antyodaya Yojana, National Rural Livelihood Mission

विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा भाजपा की सरकार में आज महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। आज समय बे-समय घर से निकलने में डर नहीं है। नारी शक्ति सुरक्षा की भावना के साथ ही स्वाबलंबन की ओर भी बढ़ चुकी है। विधायक ने कहा महिलाओं को केंद्रविंदु में रखकर सरकार योजनाएं बना रहीं है। जिसका लाभ हर वर्ग की महिला को मिल रहा है।

 

 

 

Shakti Vandan Abhiyan and Women Honor Ceremony under Deendayal Antyodaya Yojana, National Rural Livelihood Mission
Shakti Vandan Abhiyan and Women Honor Ceremony under Deendayal Antyodaya Yojana, National Rural Livelihood Mission

समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने की। उन्होंने कहा भाजपा सरकार महिलाओं के जीवन को सरल व सम्मानजनक बनाने की दिशा में कार्यरत है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि, सम्मान बचत पत्र जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं लायीं गयीं।

 

 

 

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, ब्लाक प्रमुख राठ रामदुलारी अनुरागी, गोहांड अरविंद मुखिया, डॉ आराधना राजपूत, ममता रवि गुप्ता, डॉ उमाकांत सिंह लोधी, महेंद्र शुक्ला, कंधीलाल भारती आदि रहे।

error: Content is protected !!