क्षेत्रीयहमीरपुर

Seth Chhotelal Kids Academy Annual Fest: बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने जीता दिल

Spread the love

Seth Chhotelal Kids Academy: सेठ छोटेलाल किड्स एकेडमी के Annual Fest में नन्हे बच्चों ने अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सरस्वती वंदना से लेकर रेट्रो डांस, पंजाबी और राजस्थानी डांस तक हर परफॉर्मेंस ने दर्शकों का मन मोह लिया। पढ़िए पूरी खबर।

 

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Seth chhotelal kids academy annual fest 2025
Seth chhotelal kids academy annual fest 2025

Hamirpur News: राठ के सेठ छोटेलाल किड्स एकेडमी और सेठ छोटेलाल एकेडमी (सीनियर) के संयुक्त वार्षिकोत्सव Kids Academy Annual Fest में नन्हे छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मंच ऊर्जा, उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

 

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने किया दीप प्रज्वलन

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत, सम्मानित अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, तथा विद्यालय संस्थापक डॉ. रामगोपाल गुप्ता और अध्यक्ष के.जी. अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर की।

 

👉 यह भी पढ़ें: Aparajita Flower Benefits: ये चमत्कारी फूल बदल सकता है आपकी किस्मत और सेहत

 

सरस्वती वंदना और स्वागत गीत ने बांधा माहौल

प्री-प्रेप और प्रेप (एलकेजी–यूकेजी) की बच्चियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। नित्या सिंह, लवीना, उर्वशी, यानवी और अन्य छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति से शुरुआत को दिव्य बना दिया।
इसके बाद हीर तिवारी, काशवी यादव और साथियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

‘मां’ को समर्पित भावपूर्ण प्रस्तुति ने छू लिया दिल

प्ले ग्रुप के बच्चों ने ‘मां’ को समर्पित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। अनन्या, विवान, श्रेया, रियांशी और अन्य बच्चों के प्रदर्शन ने दर्शकों को भावुक कर दिया। माता-पिता के प्रति कृतज्ञता का भाव हर प्रस्तुति में स्पष्ट दिखा।

 

भाई-बहन के रिश्ते पर सुंदर प्रस्तुति

प्रेप के छात्रों आकृति, समर्थ, अनिका और उनके समूह ने भाई-बहन के प्रेम पर आधारित गीत पर दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी। दर्शकों ने तालियों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

 

प्रह्लाद कथा का भावनात्मक नाटक

बच्चों ने ‘भक्त प्रह्लाद’ पर आधारित नाटक शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। प्रेप वर्ग के अमोल, दीपांशु, निमित्त, एकांश और अन्य कलाकारों ने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित किया।

 

हास्य से भरपूर ‘बाबूराव एक्ट’

त्योहार में हंसी का तड़का तब लगा जब बच्चों ने ‘बाबूराव एक्ट’ की प्रस्तुति दी। अथर्व, कल्पित और समूह के हास्य अभिनय को देखकर दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

 

👉 यह भी पढ़ें: Alkaline Water Benefits: जादुई ड्रिंक नहीं है एल्कलाइन वॉटर, जानिए इसके फायदे और नुकसान

क्लासिक ‘तुझे देखा तो ये जाना’ पर नन्हों का डांस

प्ले ग्रुप के छात्रों ने मासूमियत लिए इस सदाबहार गीत पर प्रस्तुति दी। अरिहंत यादव, अनिरुद्ध, शुभी और अन्य बच्चों की अदाएं देखकर हॉल तालियों से गूंज उठा।

 

सीता हरण से रावण-वध तक — दमदार नाटिका

प्री-प्रेप के बच्चों ने ‘सीता हरण’ नामक नाटिका को जीवंत किया। कहानी को संक्षेप में प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया गया। आयांश, वियोग, अदिति, वेदिका और अन्य बच्चों के अभिनय को खूब सराहना मिली।

 

देशभक्ति से ओतप्रोत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाटिका

‘तलवारों पर सर वार दिए’ शीर्षक से प्रेप और प्री-प्रेप के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। पहलगाम घटना और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित इस प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया।

 

रेट्रो, पंजाबी और राजस्थानी डांस ने जमाई रंगत

  • रेट्रो डांस: ऋषभ, दक्षेस और साथियों ने ‘जीना यहां मरना यहां’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी।
  • पंजाबी डांस: गार्गी, गौरी, आरुष, शानवी और समूह ने धमाकेदार भांगड़ा से स्टेज हिला दिया।
  • राजस्थानी डांस: हितांशी, आध्या, अतिक्ष और साथियों ने रंग-बिरंगे राजस्थानी लोकनृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 

सीनियर स्कूल की छात्राओं ने बांधा ‘रोशनी का दरिया’

सीनियर विद्यालय की छात्राओं ने ‘बंगाली सॉन्ग’, ‘सुफी डांस’ और मिक्स गीतों पर आकर्षक प्रदर्शन किया। श्रेयांशी, रिश्ता, प्रतीक्षा, कनिका, गुंजोत, यशी और कई छात्राओं ने मंच पर अद्भुत ऊर्जा दिखाई।

 

हेडमिस्ट्रेस ने कहा — अनुशासन के साथ गुणवत्ता शिक्षा का संकल्प

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती श्वेता अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय नन्हे बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा व अनुशासन के साथ संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें व्यापार मंडल अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद बजाज, कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता, तथा मैनेजर धीरेंद्र श्रीवास्तव शामिल रहे।

 

👉 जानिए कि अच्छे प्री-प्राइमरी स्कूल कैसे बच्चों के विकास को प्रभावित करते हैं:
https://www.educationcorner.com/early-childhood-importance

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!