हमीरपुर लोकसभा सीट पर सरपट दौड़ी साइकिल, सपा के अजेंद्र राजपूत के सिर सजा जीत का सेहरा

नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी का हैट्रिक लगाने का सपना सपा के दमदार प्रदर्शन से टूट गया। यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत ने लगातार दो बार के सांसद भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 2690 मतों से शिकस्त दी।
इस चुनाव में सपा व भाजपा के बीच कांटे की टक्कर रही। मतगणना के आखिरी चरणों मे भी जीत हार की स्थिति स्पस्ट होते नहीं दिख रही थी। शुरुआती दौर में भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने खासी बढ़त बनाई। इसके बाद मार्जन कम होता गया। आखिरी वक्त में सपा के अजेंद्र सिंह लोधी ने बढ़त बनाई जो उनकी जीत में बदल गयी।

