बसोड़ (पासवान) समाज के महापुरुषों को किया नमन, उनके बताए मार्ग पर चलने का आवाहन
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के रामलीला मैदान में बसोड़ (पासवान) समाज महापुरुष महोत्सव व जाग्रत कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अतिथियों व वक्ताओं ने समाज के महापुरुषों के देश व समाज निर्माण में योगदान को बताया। वहीं महापुरुषों के बताए हुए मार्ग का अनुशरण करने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि डॉ विंदाप्रसाद ने महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें शर्मनाक : रामलीला के मंच पर जब टॉप लेस हुई डांसर तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मुख्य वक्ता शैलेंद्र फिलेमिंग ने कहा समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले पासवान समाज का हमेशा शोषण किया गया। वक्ताओं ने एकजुटता व शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत बसोड़ समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संचालन मनीराम पासवान ने किया। विशिष्ट अतिथि चिरंजीलाल, रामप्रसाद, चंद्रभान, जिलाध्यक्ष बालादीन, डॉ कमलेश लोधी, जितेंद्र विद्यार्थी मवई, मातादीन पासवान, रिंकू वर्मा आदि रहे।