राठ का मरही माता मंदिर (Marhi Mata Mandir Rath) बनेगा पर्यटन स्थल, सर्वे करने पहुंची टीम
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने राठ के मरही माता मंदिर (Marhi Mata Mandir Rath) को पर्यटन स्थल के रूप में चुना है। विधायक मनीषा अनुरागी ने इसके लिए पर्यटन मंत्रालय को अवगत कराया था। शुक्रवार को पहुंची कार्यदायी संस्था की टीम ने विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना बनायी।
श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मरही माता मंदिर
राठ में औंरेड़ा रोड पर मोक्षधाम के पास मरही माता (Marhi Mata Mandir Rath) का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में स्थापित देवी प्रतिमा पर श्रद्धालुओं की अगाध आस्था है। मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहीं भंडारों का आयोजन भी किया जाता है। मान्यता है कि मरही माता सच्चे मन से आने वालों की सभी मनोकामनाएं सहज ही पूरी करतीं हैं।
विधायक ने की थी पर्यटन स्थल की पहल
विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया विधायक ने बताया कंबू तालाब के पास बने मरही माता मंदिर (Marhi Mata Mandir Rath) के एतिहासिक महत्व से पर्यटन विभाग को अवगत कराया। साथ ही मंदिर स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग भी की थी। बताया पर्यटन विभाग ने उनकी मांग पर मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य यूपीपीसीएल व एरिनेम कंसलटेंशन कंपनी को सौंपा।
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने किया सर्वे
शुक्रवार को कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर (Marhi Mata Mandir Rath) का इतिहास, उसकी स्थिति व लोगों की पहुंच के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जेई शैलेंद्र सिंह ने बताया मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है, जिसके लिए सर्वे हुआ।
पर्यटन स्थल के लिए यह होंगे विकास कार्य
जेई ने बताया पर्यटन स्थल के रूप में मंदिर (Marhi Mata Mandir Rath) में पानी की व्यवस्था, बाउंड्रीवाल, रे लिंग, हॉल, मेन गेट, पार्किंग स्थल सहित चिल्ड्रन पार्क बनाया जाएगा। जिसके लिए कार्ययोजना व बजट के लिए शासन को अवगत कराएंगे। जेई पंकज कुमार, डीसी पहलाद, कंप्यूटर ऑपरेटर नीलेश सहित दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, महेंद्र गांधी, रामअवतार साहू आदि मौजूद रहे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.