क्षेत्रीयहमीरपुर

बैंक में रुपये जमा करने गए किसान से टप्पेबाजी, 50 हजार रुपए उड़ाए

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में बैंक शाखा में रुपये जमा करने गए किसान के साथ टप्पेबाजी हो गयी। अराजकतत्वों ने उनका झोला काट 50 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित किसान ने बैंक के अधिकारियों सहित कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।

 

 

मझगवां थाने के बरेल गांव निवासी विजय बहादुर ने बताया कि खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। कस्बा स्थित एक बैंक की शाखा में उनका बचत खाता है। फसल व भैंस बेचने पर मिले एक लाख रुपये घर में रखे थे। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रुपये जमा करने बैंक शाखा पहुंचे। पैनकार्ड न होने पर कैशियर ने सिर्फ 49 हजार रुपये जमा करने की बात कही।

 

 

 

49 हजार रुपये जमा करने के बाद एक हजार रुपये जेब में डाल लिए। वहीं 50 हजार रुपये झोले में रख लिए। पीड़ित ने बताया कि करीब पांच मिनट में ही बैंक शाखा के अंदर से किसी ने उनका झोला काट 50 हजार रुपये पार कर लिए। पीड़ित ने हंगामा करते हुए सीसी टीवी फुटेज दिखाने की मांग की। फुटेज में कुछ खास पता न चलने पर कोतवाली में सूचना दी। वहीं कोतवाल ने कहा कि तहरीर मिलने पर मामले की छानबीन कर कार्रवाई करेंगे।

error: Content is protected !!