गोवंशों की मौत मामले में राठ एसडीओ व जेई का हुआ स्थानांतरण
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली क्षेत्र के औंड़ेरा गांव में खेत में झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार दिन पहले नौ गोवंशों की मौत हो गई थी। मामले में विहिप के जिला गौरक्षा प्रमुख ने बिजली विभाग के एसडीओ व जेई के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। वहीं निलंबन की मांग भी कर रहे थे। जिसके बाद दोनों का स्थानांतरण कर दिया गया है।
औंड़ेरा गांव में कृष्णा के खेत में हाईटेंशन लाइन के तार झूल रहे हैं। 4 जुलाई की शाम इन तारों की चपेट में आने से नौ गोवंशों की मौत हो गई थी। विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के विरोध जताने पर मामला तूल पकड़ गया। आरोप है खेत में झूलते तारों की शिकायत करने पर एसडीओ व जेई ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे हादसे का शिकार बनकर गोवंशों की मौत हुई।
विश्व हिंदू परिषद के जिला गौरक्षा प्रमुख फूलसिंह राजपूत ने बिजली विभाग के एसडीओ चंदन यादव व पावर हाउस नंबर 2 के जेई सद्गुरु शरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं विहिप के पदाधिकारी दोनों अधिकारियों के निलंबन की मांग पर अड़ गए। जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडेय ने बताया मामले को शासन स्तर पर उठाया था।
विश्व हिंदू परिषद के विरोध पर मुख्य अभियंता सुनील कपूर ने राठ एसडीओ चंदन यादव का बांदा व जेई सदागुरू शरण का महोबा स्थानांतरण किया गया है। परिषद ने कार्रवाई न होने पर तहसील परिसर में विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था। स्थानांतरण होने पर उन्होंने कार्यक्रम स्थगित कर दिया। वहीं दोनों अधिकारियों को जल्द रिलीव न किये जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।