क्षेत्रीयहमीरपुर

रोवर्स रेंजर्स की टीम ने दिखाया जंगल में मंगल कैसे होता है

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित ब्रह्मानंद महाविद्यालय में चल रहे प्रवेश निपुण जांच शिविर के चौथे दिन रोवर्स रेंजर्स ने कैंपिंग का प्रदर्शन किया गया। जंगल में सीमित साधनों में जीवन को प्रदर्शित किया। रोबर्स ने लकड़ी, रस्सी एवं लट्ठे की मदद से प्रवेश द्वार बनाया। मंडलायुक्त स्काउट शिव प्रताप ने उद्घाटन किया।

 

 

 

कालेज के प्राचार्य डॉ एसएल पाल ने रोवर रेंजर द्वारा बनाए मंदिर में पूजन किया। मंकी ब्रिज, कमांडो झूला, लेडर ब्रिज का निरीक्षण किया। पूर्व प्राचार्य डॉ कैलाश विश्वकर्मा ने मंकी ब्रिज को पार करना सिखाया। रेंजर्स ने बिना बर्तनों के प्राकृतिक तरीके से व्यंजन बनाकर दिखाए। ट्रेनर अरुण कुमार व अर्चना ने प्रशिक्षित किया।

 

 

 

कार्यक्रम प्रभारी डॉ शैलेंद्र गंगवार, सह प्रभारी डॉ राकेश शर्मा, रेंजर्स प्रभारी डॉ कमलेश राजपूत, पूर्व प्राचार्य डॉ नीलम कुमार सिंह, प्रो हल्के प्रसाद, डॉ बलवंत सिंह, डॉ नरेश कुमार, डॉ वरुण कुमार, डॉ सरजू नारायण, डॉ दशरथ सिंह, डॉ श्री गोविंद, डॉ अवधेश नारायण, डॉ जितेंद्र सिंह डॉ मोतीलाल, कर्मचारी घनश्याम राजपूत, जितेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार, वीरेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!