जांच में मिले जमीन पर अवैध कब्जे, रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के हमीरपुर रोड पर सड़क किनारे बीएनवी इंटर कालेज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत प्रबंध समिति ने एसडीएम से की थी। आरोप है कि कब्रिस्तान के नाम पर उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानें बना लीं गईं। उक्त जमीन को फर्जी तरीके से वक्फ बोर्ड मंें भी दर्ज करा लिया। विद्यालय प्रशासन ने वाद संख्या 35 सन् 1998 अदालत में दाखिल किया था।
आदालत ने दिनांक 26 मार्च 1996 को वक्फ बोर्ड का इंद्राज निरस्त करके भूमि पर पुनः बीएनवी इंटर कालेज का नाम यथावत कर भूमि का कब्जा कालेज को सौंप दिया था। वर्तमान में यह जमीन फिर से अवैध कब्जे में है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, लेखपाल करन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अवैध कब्जाधारकों को एक सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने के निर्देश दिए। लेखपाल को कब्जा धारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।