उम्मीद; साहब मुआवजा नहीं मिला तो कैसे भरेंगे परिवार का पेट
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके बाद किसान शासन प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए है। मंगलवार को राठ क्षेत्र के परा व सरसेड़ा माफ गांवों के सैकड़ों किसान तहसील पहुंचे। एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन देते हुए जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है।
परा व सरसैड़ा माफ के अशोक, रमाकांत, स्वामीप्रसाद, पप्पू, खलक सिंह, गोविंददास, शिवराम, उमाशंकर सिंह, राधेचरन, अर्जुन सिंह, तुलसीदास, कालीदीन, गोविंददास, रामनारायण, संतोष सिंह, अल्लादीन, आनंदी, राजेंद्र सिंह, रामकुमार आदि किसानों ने बताया कि खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बीते दिनों हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से फसलें बर्वाद हो गईं हैं।
किसानों ने बताया कि खेती ही उनके गुजारे का एकमात्र साधन है। फसल बर्बाद होने से अब उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है। किसानों ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने खेतों का निरीक्षण नहीं किया गया।एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन देते हुए खेतों का मुआयना करा क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।