Rath: दो बाइकों की टक्कर में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News: राठ-हमीरपुर मार्ग पर मां श्यामला देवी मंदिर के पास दो बाइकों की टक्कर में घायल हुई महिला की 20 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में महिला सहित दोनों बाइकों पर सवार चार लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: किसानों ने किया रोड जाम, बोले नहर में पर्याप्त पानी न आने से सूख रही फसलें
राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी हरचरन ने बताया कि 3 फरवरी की सुबह अपनी भांजी इमिलिया डांग निवासी सपना (24) को लेने गए थे। शाम को भांजी के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। हमीरपुर रोड पर मां श्यामला देवी गेट के पास सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में हरचरन व सपना घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बनवायेगा स्पीड ब्रेकर
वहीं दूसरी बाइक सवार दो युवक भी घायल हुए थे। घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने हरचरन व सपना को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया था। बताया सपना की हालत खराब होने पर परिजन झांसी से ग्वालियर ले गए। जहां शनिवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका अपने पति भारत सिंह के साथ खेती में हाथ बंटातीं थीं।