गरीब की पुकार पर कानपुर से खून देने हमीरपुर पहुंचीं वायु सेना की बेटी रमाकांती राजपूत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जिला अस्पताल में बीमार बुजुर्ग को रक्त की जरूरत थी। जानकारी मिलते ही वायुसेना जवान रमाकांती राजपूत खून देने कानपुर से हमीरपुर पहुंच गईं। रमाकांती राजपूत राठ क्षेत्र के औंता गांव निवासी हैं। बताया उन्होंने पांचवी बार रक्तदान किया है।
इगोहटा गांव निवासी भगवानदास को बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने खून की कमी बताई। मरीज के परिजन खून के लिए काफी परेशान थे पर व्यवस्था नहीं बनी। खून न मिलने पर वृद्ध की जान बचाना मुश्किल दिख रहा था। ऐसे में उम्मीद की किरण बनकर आयीं वायुसेना की बेटी रमाकांती राजपूत।
बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्यों ने सोशल मीडिया व फोन पर लोगों से गु्रप ए पॉजिटिव का रक्तदान के लिए संपर्क किया। जानकारी मिलते ही कानपुर में एयर फोर्स में तैनात रमाकांती राजपूत खून देने हमीरपुर पहुंच गईं। जरूरतमंद को रक्तदान कर वापस कानपुर लौट गईं।