क्षेत्रीयहमीरपुर

दबंग ने रोकी जल निकासी, खेतों में भरा पानी, फरियाद लेकर तहसील पहुंचे किसान

Spread the love

Rain water filled in fields: जल निकासी बंद होने से बारिश का पानी खेतों में भरा है। जिससे खेतों की जुताई बुवाई नहीं हो पा रही है। किसानों ने एसडीएम से शिकायत की है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ क्षेत्र के कुर्रा गांव में दबंग ने खेतों की जलनिकासी को बाधित कर दिया है। जिससे खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है। आक्रोशित किसानों ने एसडीएम अभिमन्यु कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें  राठ में लिव इन का खौफनाक सच: 8 महीने साथ रहने के बाद प्रेमी ने किया धोखा, युवती बोली- हुआ शारीरिक शोषण

कुर्रा गांव निवासी रणधीर, हरभजन, प्रकाश, हरचरन, रामकिशन, प्रमोद, देवकरन, रामगोपाल, पृथ्वीराज, भरत कुमार, रामसिंह आदि ने बताया कि उनके खेतों से जल निकासी के लिए पुलिया बनी हुई है। जिससे बारिश का पानी निकलता था। आरोप लगाया कि गांव के एक दबंग खेतों का पानी पुलिया से नहीं निकलने दे रहा है। जिससे बारिश का पानी उनके खेतों में भरा रहता है।

यह भी पढ़ें  सनसनीखेज खुलासा: महोबा महिला थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, 20 हजार की डील में लाइन हाजिर

Rain water filled in fields: किसानों ने बताया कि विरोध करने पर दबंग लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। किसानों ने बताया कि इस समय खेतों में पानी भरा हुआ है। जल निकासी न होने पर जुताई व बुवाई नहीं हो पाएगी। जिससे यह लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। एसडीएम से मामले की जांच कराने व कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!