राठ में अनियंत्रित बस नहर में पलटने से मचा हड़कंप
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में सामने से आ रहे डग्गामार वाहन को बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित हुई डबल डेकर (स्लीपर) बस नहर में पलट गई। बस चालक व क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई। बस में सवारियां न होने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
राठ नगर में स्लीपर बसों की भरमार हो गयी है। पनवाड़ी रोड स्थित एक ट्रेवल्स एजेंसी की डबल डेकर बस सवारियां लेकर दिल्ली गयी थी। मंगलवार को चालक दिल्ली से सवारियां बैठाकर वापस नगर पहुंचा। चालक संतोष कुमार ने बताया कि उरई बस स्टैंड पर सवारियां उतार कर बस को मंडी के पास खड़ी करने ले जा रहे थे। उनके साथ में बस का क्लीनर आकाश भी था।
चालक व क्लीनर बस को उरई रोड नहर बाईपास से होकर ले जा रहे थे। कुर्रा रोड पर सामने से आ रहे आटो को बचाने में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस सड़क किनारे नहर में जा गिरी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बस को नहर सेे निकालने के लिए दो क्रेन मशीन मंगाई गयीं। काफी मसक्कत के बाद बस को नहर से निकाला गया।