क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में चार युवकों से पूरी बस्ती के लोग परेशान, कोतवाली पहुंचकर लगाई गुहार

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ के एक मोहल्ले में रहने वाले चार युवकों की अराजकता से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। आरोप लगाया युवक शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। और लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। मोहल्ले के लोग कोतवाली पहुंचे और शिकायत की।

 

 

यह भी पढ़ें  India’s First Female Railway Porter: संध्या मारवी की संघर्ष और सफलता की कहानी | Katni Railway Station

 

नगर के दीवानपुरा मोहल्ला उरई रोड निवासी लोगों ने बताया कि मोहल्ले में चार युवक रहते हैं। आरोप लगाया यह लोग प्रतिदिन रात आठ बजे शराब पीते हैं और अपने कमरे में लड़कियों को बुलाते हैं। मोहल्ले के घरों में तांकझांक करते हैं। दहशत फैलाने की गरज से हवाई फायरिंग भी करते हैं। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें  porn industry struggles real story – पोर्न इंडस्ट्री की सच्चाई: सपनों की दुनिया या दलदल?

 

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनकी बहन बेटियां स्कूल व कोचिंग जातीं हैं तो आरोपी उनके साथ भी छेड़छाड़ करते हैं। पड़ोसियों के घरों में तांकझांक करते हैं जिससे लोग परेशान हैं। युवकों की दबंगई से मोहल्ले के लोगों में डर का माहौल है। सोमवार देर शाम एकजुट हुए मोहल्ले के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!