राठ में सवारियों से भरा ऑटो पलटने से एक कि मौत, तीन की हालत गम्भीर
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ-पनवाड़ी मार्ग पर सवारियों से भरा आटो नीलगाय से टकराकर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में आटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए। घायलों को सीएचसी से गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।
महोबकंठ थाने के रिवई गांव निवासी राजू प्रजापति ने बताया उनके 52 वर्षीय पिता धनीराम प्रजापति हरी मटर बेचने राठ की गल्ला मंडी आए थे। मटर बेचने के बाद स्टेट बैंक के पास रहने वाली अपनी पुत्री लीला के यहां चले गए। जहां से खाना खाकर दोपहर करीब 12 बजे आटो पर बैठ कर घर के लिए निकले।
कैंथा गांव के पास अचानक नीलगाय सड़क पर आने से आटो टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में धनीराम प्रजापति सहित पनवाड़ी थाने के नौगांव निवासी बंशूलाल (90), मसूदपुरा गांव के भूपेंद्र कुमार (16) व नगर के फरसौलियाना निवासी राशिद (35) घायल हो गए। एंबुलेंस से सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
सीएचसी में डॉक्टर अखिलेश कुमार ने धनीराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बंशूलाल, भूपेंद्र व राशिद को मेडिकल कालेज उरई रेफर किया। मृतक धनीराम राजमिस्त्री का काम करते थे। उनके नाम पर 25 बीघा कृषि भूमि है। मौत पर पुत्र राजू, जयकरन, अरविंद व पुत्री लीला का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।