क्षेत्रीयहमीरपुर

आस्था का सैलाब; नमाजियों से भरी ईदगाह, बाहर बैठ कर अदा की नमाज

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

On Eid-ul-Adha (Bakrid), prayers were held in Rath's Idgah, greeted by hugging each other
On Eid-ul-Adha (Bakrid), prayers were held in Rath’s Idgah, greeted by hugging each other

कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) आस्था व सदभावना से मनाया गया। हमीरपुर जिले के राठ नगर में रविवार सुबह कुर्रा रोड स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गई। शहर पेश इमाम मौलाना शाकिर अली बरकाती ने बकरीद की नमाज अदा कराई। ईदगाह नमाजियों से ठसाठस भर गया। जगह न मिलने पर अनेक लोगों ने ईदगाह के बाहर बैठ कर बकरीद की नमाज अदा की।

 

 

 

 

 

किसी कारण से जो अकीदतमंद ईदगाह नहीं पहुंच पाए उन्होंने अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की। नमाज के लिए उठे हजारों हाथों ने मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, सीओ अभय नारायण राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, सुरेश खेवरिया, नीलू महाराज, उपेंद्र द्विवेदी, नरोत्तम शुक्ला आदि ने लोगों के गले मिल ईद की बधाई दी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाल दिनेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।

 

 

 

 

 

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभांकर बुधौलिया उर्फ गौरव महाराज के निर्देश पर मस्जिदों के आसपास व कस्बे में साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए गए। ईद पर भी नगर में लोग पानी के लिए परेशान हुए। जल संस्थान की दम तोड़ती पेयजल व्यवस्था अनेक मोहल्लों में ध्वस्त नजर आयी। जिससे नमाजियों को ईद की नमाज के लिए खासी परेशानी हुई। लोगों की सुविधा के लिए नगर पालिका टैंकरों से पानी पहुंचाने में जुटी रही। जिससे नमाजियों को काफी राहत मिली।

 

You May Like This 👉

 

पिता व भाई द्वारा पत्नी के साथ शर्मनाक करतूत देख आहत युवक ने कर ली थी आत्महत्या

 

घर में फंदे पर टंगा था शव, फिर लापता हुआ रिश्तेदार, मौत बनी पहेली

 

राठ सर्किल में चार आत्महत्याओं से मचा हड़कंप, परिजन रो रो कर बेहाल

 

किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं

 

Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!