गायन व चित्रकला में नेहा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काजल बनीं विजेता
नेहा वर्मा, संपादक ।
“गोल्डन लयनेश क्लब प्रेरणा ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित कीं विभिन्न प्रतियोगिताएं”
Hamirpur News : राठ नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने सामान्य ज्ञान, चित्रकला व गायन प्रतियोगिता आयोजित की। वहीं आईईएस परीक्षा में देश में तीसरा स्थान पाने वालीं उन्नति चंसौरिया को सम्मानित किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम स्थान पाया। वहीं काजल द्वितीय व रोहिणी तृतीय स्थान पर रहीं। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काजल प्रथम, मोहिनी द्वितीय व सानवी तृतीय रहीं। गायन प्रतियोगिता में नेहा ने पहला, सुचेता ने दूसरा व शिवानी ने तीसरा स्थान पाया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्लब ने विद्यालय की सभी बालिकाओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म मोजे व बिस्किट वितरित किए।
आईईएस टॉपर उन्नति ने बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम संयोजक अनामिका बुधौलिया, क्लब की अध्यक्ष अनीता कौशल, सचिव ज्ञानुका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष नीलम कौशल, अल्पना गुप्ता, दीपाली आर्य, उपमा बुधौलिया, सविता बुधौलिया, श्रद्धा सिंह, सारिका मिश्रा, अंजली गुप्ता, संगीत अग्रवाल, कस्तूरबा वार्डन अलका प्रजापति, मोहिनी चंसौरिया रहीं।