बेटी की ससुराल में मां ने खाया जहर, दामाद के अपमान करने से थी आहत
Mother consumed poison: बेटी की ससुराल गयी महिला ने जहर खा लिया। बताया कि दामाद ने उसके साथ अभद्रता की थी। महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: बेटी दामाद के विवाद को निबटाने गई महिला ने दामाद द्वारा अपमानित किए जाने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में उरई रेफर किया गया है।
राठ नगर के अतरौलिया मोहल्ला निवासी गोमती (45) पत्नी मंगल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रौरो गांव में उनकी बेटी की ससुराल है। आरोप लगाया कि रुपयों की मांग करते हुए उनका दामाद बेटी के साथ मारपीट करता है। बृहस्पतिवार को वह बेटी के ससुराल गईं। जहां दामाद को समझाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें लड़की के प्राइवेट पार्ट में मिली मॉइस्चराइजर की बोतल, राज खुला तो डॉक्टर भी रह गए दंग
आरोप लगाया कि दामाद ने गालीगलौज करते हुए उनके साथ अभद्रता की। जिससे आहत होकर उन्होंने मौके पर ही जहरीला पदार्थ (Mother consumed poison) निगल लिया। हालत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है।