उत्तर प्रदेशक्षेत्रीयराज्य

Mahoba Road Accident: तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक बना काल, किशोर सहित तीन को कुचला, मौके पर मौत

Spread the love

Mahoba Road Accident:- निगल लीं तीन जिंदगियां

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।

 

महोबा (Mahoba), उत्तर प्रदेश। कानपुर-सागर हाईवे (Kanpur-Sagar Highway) पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे (Deadly Road Accident in UP) में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। बरबई गांव के पास गिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक (Overloaded Truck) एक डंपर को ओवरटेक करते हुए सड़क किनारे खड़े युवकों को कुचलता चला गया। हादसे में दो किशोरों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें  UP Weather Alert Today: उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 

घटना का विवरण:

राजीव नगर, कबरई निवासी प्रमोद कुशवाहा (25), जो शादी समारोहों में खाना बनाने का कार्य करता था, अपने साथी जीतू कुशवाहा (18), भारत (17) और हीरो कुशवाहा (18) के साथ बरबई गांव में एक शादी के कार्यक्रम से लौट रहा था। लघुशंका के लिए कुछ देर बाइक रोकने पर तीन युवक सड़क किनारे खड़े थे। तभी महोबा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

 

यह भी पढ़ें  fire in the house: मकान में लगी आग, नकदी सहित 2 लाख का सामान जला

 

Mahoba Road Accident: मृतकों की पहचान:

  • प्रमोद कुशवाहा (25) – विवाहित, एक दो वर्षीय पुत्र पीयूष के पिता
  • जीतू कुशवाहा (18) – कक्षा 9वीं का छात्र
  • भारत कुशवाहा (17) – कक्षा 11वीं का छात्र

हीरो कुशवाहा थोड़ी दूरी पर होने के कारण बाल-बाल बच गया।

 

 

Mahoba Road Accident: हादसे के बाद:

हादसे के बाद हाईवे पर लगभग एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने शवों को हटवाकर ट्रैफिक सामान्य कराया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन Khanna Toll Plaza से ट्रक का नंबर प्राप्त कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, बाइक सवारों को रौंद कर फरार हुआ चालक

 

अधिकारियों का बयान:

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि ट्रक को ट्रेस कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। पूरे मामले की जांच जारी है।

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को तत्काल उपचार मिले।

पूरा पोस्ट आप CM Yogi Adityanath की आधिकारिक फेसबुक पेज पर पढ़ सकते हैं।

One thought on “Mahoba Road Accident: तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक बना काल, किशोर सहित तीन को कुचला, मौके पर मौत

  • Thanks for sharing such a fastidious thought, paragraph is nice,
    thats why i have read it completely

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!