क्षेत्रीयहमीरपुर

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सोना चांदी के गहने, रुपये व गृहस्थी जली

Spread the love

Loss of 1.5 lakhs: बिजली के शॉर्ट सर्किट से किसान के मकान में आग लग गयी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग बुझाई। आग से सोने चांदी के गहने, रुपये और गृहस्थी जलकर राख हो गयी।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव में शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग से करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। आग में जेवरात, 25 हजार रुपये नकद सहित सारी गृहस्थी जल गई है। पीड़ित ने शासन से मुआवजे की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Greater Noida Digital Rape Case: 3 साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी को उम्रकैद, स्कूल पर ₹10 लाख जुर्माना


टिकरिया गांव निवासी अयोध्या प्रसाद अहिरवार ने बताया कि शनिवार को बिजली के शार्ट सर्किट से उनके मकान में आग लग गई। मकान से उठतीं आग की लपटें देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझी सब कुछ राख हो गया था।

यह भी पढ़ें  राठ में सोते समय वृद्ध महिला को सांप ने काटा, हुई मौत

Loss of 1.5 lakhs: अयोध्या प्रसाद ने बताया कि आग से टीवी, फ्रिज, मिक्सी, पंखा, अलमारी, बेड, बक्सा, कुर्सी, कपड़े, अनाज, बच्चों की कॉपी किताबें, सोने चांदी के जेवरात व 25 हजार रुपये नकद जल गए। अयोध्या प्रसाद ने बताया कि आग से उन्हें करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।

One thought on “शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सोना चांदी के गहने, रुपये व गृहस्थी जली

  • hi!,I really like your writing very so much! share we keep up a correspondence extra approximately your article on AOL? I need an expert in this area to solve my problem. Maybe that is you! Taking a look forward to see you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!