शराब ठेके के सेल्समेन से मारपीट, रुपये छीनने का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के टिकरिया गांव में दुकान बंद कर भाई के साथ बाइक से जा रहे शराब ठेके के सेल्समेन के साथ छह लोगों ने रास्ते में रोक गालीगलौज की। विरोध करने पर दोनों भाईयों के साथ मारपीट कर दी। सेल्समेन ने रुपयों से भरा बैग छीनने का आरोप लगाया। तीन नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें – चिता की भस्म जलप्रवाहित करने गए पूर्व प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हुई
राठ कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी सत्यकरन राजपूत ने बताया गांव में देशी शराब का ठेका है। जिसमें वह सेल्समैन का काम करते हैं। मंगलवार रात करीब 9.45 बजे भाई जयकरन बाइक से उन्हें लेने पहुंचे। ठेका बंद कर भाई के साथ घर की ओर निकले। रास्ते में गांव के तीन लोगों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उनका रास्ता रोक लिया।
यह भी पढ़ें – संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर महिला की मौत हुई, हत्या का आरोप
सत्यकरन ने आरोप लगाया दबंगों ने विवाद करते हुए उनके साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर उन्हें व उनके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है दबंग रुपयों से भरा बैग छीन कर धमकी देते हुए भाग गए। बैग में शराब ठेका के 11 हजार रुपये थे। वहीं इस संबंध में कोतवाल विनोद कुमार राय ने कहा दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। रुपये छीनने का आरोप फर्जी है।