करंट से झुलसे लाइनमेन की इलाज के दौरान हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में सात दिन पहले प्राइवेट लाइनमेन करंट से झुलस गया था। गंभीर हालत में झांसी में उपचार चल रहा था। जहां रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। लाइनमेन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
You may 👍 this 👉 राठ में युवक ने ब्लेड से गला रेत कर ली आत्महत्या, इस बड़ी वजह से उठाया आत्मघाती कदम
झांसी जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र के मोती कटरा गांव निवासी ज्ञानस्वरूप ने बताया चाचा रामगुलाम प्राइवेट लाइनमेन थे। 30 अगस्त को मझगवां थाने के कुछेछा गांव निवासी दो लोग लाइन सही कराने की बात कहते हुए साथ ले गए थे। आरोप लगाया बिना जानकारी के लाइट चालू करा दी।
You may like this 👉 पश्चिम बंगाल में बैठा साइबर ठग राठ के खातों से उड़ा रहा रुपये
रामगुलाम लाइन सही कर रहा था। तभी अचानक लाइन में तेज करंट दौड़ने लगा। जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंचे परिजन राठ सीएचसी ले गए। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया था। रविवार रात इलाज के दौरान झांसी में मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी माना व पुत्र शनि (3) को रोता बिलखता छोड़ गए।
You May Like These Stories 👉
राठ के भुवनेश तिवारी ने बढ़ाया मान, उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए
लायंस क्लब राठ विराट बना गरीबों का सहारा, आंखों का मुफ्त इलाज कराया