मौदहा बांध में डूबा लैब टेक्नीशियन, डॉक्टर के स्टाफ पर डुबोने का आरोप
Lab Technician Drowned Suspicion: हमीरपुर के मौदहा बांध में प्राइवेट अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की रहस्यमयी डूबने की घटना से सनसनी। परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ पर डुबोने का आरोप लगाया है। 20 घंटे बीतने के बाद भी युवक का सुराग नहीं।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: राठ के मौदहा बांध में बुधवार शाम को डूबे प्राइवेट अस्पताल के लैब टेक्नीशियन रोहित पाठक (23) का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बीते 20 घंटे से लगातार खोजबीन जारी है, लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित परिवार ने इसे हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश बताया है।
प्राइवेट अस्पताल में था लेब टेक्नीशियन
राठ कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव निवासी बृजगोपाल पाठक ने बताया कि उनका छोटा भाई रोहित हमीरपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था। पांच दिन पहले उसका डॉक्टर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
यह भी पढ़ें लड़की के प्राइवेट पार्ट में मिली मॉइस्चराइजर की बोतल, राज खुला तो डॉक्टर भी रह गए दंग
पिकनिक के लिए गया था मौदहा बांध
बुधवार को अचानक कुछ अस्पतालकर्मियों ने रोहित को फोन कर मौदहा बांध पर पिकनिक के बहाने बुलाया। जब रोहित वहां पहुंचा, तो कथित रूप से उसी अस्पताल के स्टाफ ने उसे धक्का देकर बांध में गिरा दिया। यह खबर जैसे ही गांव में पहुंची, परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर और उसके कुछ साथी भाग चुके थे, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह, मुस्करा पुलिस, और अन्य पुलिसबल मौके पर पहुंचे, लेकिन रात के अंधेरे में तलाशी अभियान सफल नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें राठ के स्टेट बैंक तिराहे से छात्रा हुई लापता, कॉलेज में एडमिशन कराने आई थी
ग्रामीणों में है आक्रोश, लगाया जाम
गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक प्रशासनिक टीम के न पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और राठ-हमीरपुर मार्ग पर जाम लगाने की तैयारी करने लगे। स्थिति को बिगड़ने से पहले राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। वहीं ग्रामीणों ने हमीरपुर मार्ग पर धनौरी गांव के पास जाम लगा दिया।
सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है, लेकिन बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें राठ में बाइक पर स्टंट कर रहा था युवक, कार सवार ने कर दिया वीडियो वायरल
रोहित अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना से पूरे इलाके में चिंता और गुस्से का माहौल है। परिजन रोहित की मौत के पीछे हत्या की साजिश मान रहे हैं और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
- SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) का कार्य और जिम्मेदारियाँ
- उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट
- आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA)
7xc6kj