क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में रविवार को भी खुली समिति: किसानों को मिली खाद

Spread the love

khad vitaran rath samiti: राठ की क्रय विक्रय समिति रविवार को भी खोली गई। किसानों को खाद वितरित कराई गई। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि सोमवार से नियमित वितरण होगा।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: किसानों की जरूरत को देखते हुए राठ की क्रय विक्रय समिति रविवार को भी खोली गई। यहां किसानों को खाद वितरित कराई गई। प्रशासन के इस कदम से किसानों को राहत मिली और उनमें विश्वास भी बढ़ा है।

शनिवार को खाद की कमी को लेकर किसानों ने गल्ला मंडी के सामने पनवाड़ी मार्ग पर जाम लगाया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने आश्वासन दिया था कि रविवार को भी खाद वितरित कराई जाएगी। प्रशासन ने वादा निभाते हुए समिति को रविवार को भी खोला और किसानों को खाद उपलब्ध कराई।

यह भी पढ़ें  राठ में Minor girl harassment case: चलती बाइक से कूदी किशोरी, चाचा के दोस्त पर FIR दर्ज

किसानों को कितना मिला खाद?

समिति में पहले से टोकन जारी किए गए थे। उन्हीं टोकनधारक किसानों को रविवार को खाद दी गई। किसानों ने बताया कि –

  • एक एकड़ से कम की खतौनी पर एक बोरी खाद दी जा रही है।
  • एक एकड़ से ज्यादा की खतौनी पर दो बोरी खाद दी गई।

हालांकि किसानों का कहना है कि यह मात्रा पर्याप्त नहीं है। उनकी मांग है कि प्रत्येक किसान को कम से कम चार बोरी खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि फसलों की बुवाई में कोई दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें  Khan Sir Gmail Controversy: अमेरिका जीमेल बंद कर देगा तो क्या सच में रुक जाएगी भारत की डिजिटल इकॉनमी

किसानों ने जताई उम्मीद

khad vitaran rath samiti: किसान मानसिंह, मुन्नीलाल, गुलाब सिंह, वीरपाल, रामकुमार और शिवशंकर ने बताया कि रविवार को समिति खुलने से बड़ी राहत मिली। अब उन्हें भरोसा है कि आने वाले दिनों में खाद की पर्याप्त आपूर्ति होगी।

प्रशासन का आश्वासन

एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा कि समितियों में खाद आ चुकी है। सोमवार से नियमित वितरण कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी किसान को खाद की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें  राठ में प्रेमी की सरेराह चप्पलों से पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

प्रशासन की पहल से किसानों को राहत

रविवार को समिति खोलने का यह कदम किसानों के लिए काफी राहतभरा रहा। समय पर खाद मिलने से उनकी फसलों की तैयारी में तेजी आएगी और पैदावार भी बेहतर होगी। किसानों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!