अचानक हालत बिगड़ी और मौत के मुंह में समा गई नन्हीं हीर

नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ शहर में मीडियाकर्मी की मासूम पुत्री की अचानक हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। बेटी की मौत की खबर ने मीडियाकर्मियों को झकझोर दिया। मासूम बालिका की मौत की खबर मिलते ही घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
राठ शहर के सिकंदरपुरा मोहल्ला चरखारी रोड निवासी दिनेश राजपूत मीडिया जगत से जुड़े हैं। शनिवार दोपहर उनकी ढाई वर्षीय पुत्री हीर की अचानक से हालत बिगड़ गयी। परिजन अस्पताल ले जा रहे थे पर मात्र 20 मिनट में ही उसकी मौत हो गयी। बालिका की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा सर्दी के मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों के साथ ही मोजे व जूते पहनाएं। सुबह शाम गुनगुने पानी का प्रयोग करें। बच्चों के कान ढंक कर रखें। वहीं सर्दी जुकाम होने पर तत्काल अस्पताल में दिखाएं। कहा ठंड में लापरवाही हर उम्र के लोगों पर भारी पड़ सकती है।

