राठ में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से रंग लगाने के बहाने की अभद्रता, विरोध करने पर कर दी पिटाई
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में बोर्ड परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से कुछ युवकों ने होली का रंग लगाने के बहाने से अभद्रता की। छात्रा का आरोप है कि युवक बुरी नियत से उसे पकड़कर एकांत में ले जाना चाहते थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी।
यह भी पढ़ें Hamirpur : मंडप से उठकर परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, पेपर हल किया फिर ससुराल के लिए हुई विदा
राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने बताया कि नगर के एक स्कूल में परीक्षा देने गईं थीं। परीक्षा देकर अपने घर लौट रहीं थीं। रास्ते में अपने साथियों को लेकर पहुंचे दो युवकों ने अभद्रता की। आरोप लगाया युवक बुरी नियत से उनका हाथ पकड़कर ले जाने लगे। अपना बचाव करते समय वह गिर गईं और चोट लग गई। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। बताया आरोपी शराब के नशे में थे और जबरन उन्हें रंग लगा रहे थे। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है। (संवाद)
I have read so mmany articles conncerning the blogger loverrs
except tis articke iis reslly a good post, keep it up.
Hi there! Would yyou mind iff I shgare yiur blog with my
twitter group? There’s a lot of people tbat I think would rrally enjjoy ykur content.
Please let me know. Cheers