गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने गरीब, असहाय, निर्धन वृद्धजनों को भोजना कराया
नेहा वर्मा, संपादक ।
पितृ पक्ष में हमीरपुर जनपद के राठ नगर में गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने गरीब, असहाय, निर्धन वृद्धों को भोजना कराया। सीएचसी में लंच पैकेट व फल भी वितरित किए। यह कार्यक्रम नर नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

क्लब की सदस्यों ने चौपरा मंदिर, दाता कुटी व सीएचसी में गरीबों को भोजन करा फल वितरित किए। वृद्धों को भोजन कराने के साथ उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर क्लब की दीपाली आर्य, अल्पना गुप्ता, पूजा गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, अंजली गुप्ता, त्योति गुप्ता आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम संयोजक अंजली गुप्ता रहीं।
You may like this 👉
गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा का अधिष्ठापन समारोह; लायनेश ने ली सामाजिक बदलाव की शपथ