राठ में किसान ने ज्वेलर्स पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में एक किसान ने ज्वैलर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। किसान का आरोप है ज्वैलर्स ने गिरवी रखे जेवरात हड़प लिए। बदले में दूसरे जेवरात दे रहा है। वहीं उनके द्वारा बनवाए गए जेवरात की शुद्धता में भी घालमेल किया गया है। किसान ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें लेखपाल के अपहरण व हत्या से आक्रोश, लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन
कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी अरविंद ने बताया कि वह खेती किसानी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वर्ष 2022 में बेटे की शादी की थी। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिससे शादी के खर्चे में दिक्कत आई। उन्होंने नगर के कोटबाजार में एक ज्वैलर्स के यहां अपने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात 1 लाख 35 हजार रुपये में गिरवी रखे थे। अभी जिसका हिसाब करने पर व्याज सहित कुल 1 लाख 47 हजार रुपये हुए जो ज्वैलर्स को अदा कर दिए।
यह भी पढ़ें राठ में फोन की केबिल को लेकर हुए विवाद में किया फायर, युवती ने रायफल छीनकर पुलिस को सौंपी
किसान ने आरोप लगाया कि गिरवी रखे गहने देते समय ज्वैलर्स की नियत में खोट आ गई। अब वह उनके गहने वापस नहीं कर रहा है। किसान ने शादी में बनवाए गए जेवरात में भी धांधली करने का आरोप लगाया है। किसान का आरोप है कि ज्वैलर ने शुद्ध सोने के जेवरात नहीं बनवाए और उनके रुपये हड़प लिए हैं। ज्वैलर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।
Kam se kam aise me to opposite party ka nam likh diya kariye.
Kisan ka nam likh diya kyoki vo garib hai jwellers ka bhi nam likhne ki himakat kariye.