Hamirpur Murder: पति बना हैवान, पत्नी को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतारा, फिर चला गया बकरियां चराने
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur UP : राठ में मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में सनकी पति की हैवानियत सामने आई है। मामूली विवाद में हैवान बने पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। शव को घर में छोड़ कर बकरियां चराने चला गया। पुलिस ने आरोपी पति को खेत से गिरफ्तार कर लिए। एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने गांव पहुंच मामले की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें – राठ में पशु क्रूरता के आरोप में दो गिरफ्तार, लोडर से चार गौवंश बरामद
पति के लिए खाना बना रही थी मृतका
इटौरा गांव निवासी शांति (55) शनिवार दोपहर अपने पति के लिए खाना बना रहिं थीं। आता गूंथते समय उनका पति हरगोविंद पाल से विवाद हो गया। हरगोविंद अपना आपा खो बैठा और कुल्हाड़ी से शांति पर हमला बोल दिया। सिर में कुल्हाड़ी धंसने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गईं। कुछ देर तड़पने के बाद उनकी मौत हो गयी। हैवान बना पति पत्नी को तड़पते हुए मरता देखता रहा।
यह भी पढ़ें – लकवा की शिकार बेटी का रिश्ता टूटने पर कैंसर पीड़ित पिता ने की आत्महत्या
पत्नी की हत्या के बाद बकरियां चराने गया
हैवान बना पति अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद बकरियां चराने खेत पर चला गया। वहीं मामले की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह राजपूत ने मझगवां थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राठ पीके सिंह, मझगवां थानाध्यक्ष पंकज तिवारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। एसपी एसपी डॉ दीक्षा शर्मा भी फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गईं।
यह भी पढ़ें – साहूकारों के खूनी पंजों में जकड़े किसान ने कर ली आत्महत्या, जमीन गिरवी रखने के बाद भी चुकता नहीं कर पाया था कर्ज
हत्यारा बोला कुल्हाड़ी तो घर पर रखी है
आरोपी हरगोविंद को तलाशते हुए पुलिस खेत पर पहुंची। जहां वह चैन से बकरियां चराता मिला। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह कुल्हाड़ी लिए था। पुलिस की गिरफ्त में आते ही बोला कि इस कुल्हाड़ी से हत्या नहीं कि है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तो घर पर रखी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद कर ली। आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ के लिए थाने ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें – राठ में खुलेआम हो रहा बाल श्रम, बच्चों से ढुलाईं जा रहीं शराब की पेटियां
पत्नी पर चोरी छिपे गेहूं बेचने का शक था
मझगवां एसओ पंकज तिवारी ने बताया आरोपी हरगोविंद ने पूंछतांछ में बताया उसकी पत्नी चोरी छिपे गांव की दुकान में अनाज बेच देती थी। इसी बात पर हुए विवाद में उसने हत्या कर दी। उसके नाम पर तीन बीघा कृषि भूमि है। रात में पति पत्नी खेत में गेहूं की मढ़ाई करते रहे। शनिवार सुबह ही गेहूं खेत से घर लाये थे। दोपहर में शांति खाना बना रहीं थीं तभी हरगोविंद ने हत्या कर दी। मृतका के हाथ आटे से सने थे।
यह भी पढ़ें – जीवन का उद्देश्य और दिशा बताती है श्रीमदभागवत कथा- योगेंद्र शास्त्री
हत्यारोपी की सनक से पूरा गांव था परेशान
ग्रामीणों ने बताया आरोपी सनकी प्रवृत्ति का है। जिससे उलझने से ग्रामीण बचा करते थे। वह बात बात पर हमलावर हो जाता था। पुत्र नीरज अपनी पत्नी के साथ गुजरात में व्यापार करता है। एसपी दीक्षा शर्मा ने कहा आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है। वहीं सीओ ने कहा मृतका के भाई जरिया थाने के उमरिया गांव निवासी गोकुल प्रसाद पाल ने हत्या की तहरीर दी है। जिस पर मुकदमा लिखा जा रहा है।
Pingback: अधिवक्ता संघ राठ ने की नगर पालिका चुनाव बहिष्कार की घोषणा - Virat News Nation
Pingback: काल बने पति का रूप देख फट पड़ीं आंखें, हमसफर से मिली दर्दनाक मौत - Virat News Nation
Pingback: नकाबपोश बदमाशों ने दूधिया को लूटा, तमंचे की बट से की मारपीट - Virat News Nation
Pingback: महाआरती में दुर्व्यसनों से दूर रहने का संकल्प दिलाया - Virat News Nation