क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में कटर से दरवाजा काट घर में घुसे चोर, 80 हजार रुपये नगद सहित जेवर चोरी

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में शिक्षा विभाग के अनुदेश के घर में घुसे चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ दिया। जहां से लाखों रूपये कीमत के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कटर से गेट का ताला काट दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें – होली पर हादसे; दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई

 

 

राठ नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी छत्रपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरिया में अनुदेशक हैं। शनिवार को अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव चिल्ली गए थे। तभी सूना घर पाकर चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। दरवाजे का ताला कटर से काट दिया।

 

 

यह भी पढ़ें – प्रेमिका के घर में था प्रेमी, पत्नी ने दोनों की कराई जमकर पिटाई

 

 

अलमारी का लॉक तोड़ कर चोरों ने उसमें रखे सोने के दो हार, दो जोड़ी झुमकी, चार अंगूठी, आधा किलोग्राम चांदी के जेवरात सहित 80 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। जब वह गांव से लौटे तब अस्तव्यस्त घर देख होश उड़ गए। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली के एसएसआई विवेक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!