Uncategorizedक्षेत्रीयहमीरपुर

भीषण हादसा : चाचा, भतीजा और भांजे की मौत, बहन के लिए रिश्ते की बात कर लौटते समय हुआ हादसा

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : बहन के लिए रिश्ता देखकर लौटते समय ट्रक की टक्कर से बहगांव निवासी धर्मेद्र, उसके भतीजे अंकित व भांजे सोनू की दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। चाचा भतीजे के शव का गांव में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। धर्मेंद्र की पत्नी नीतू अपने 14 दिन के बेटे को सीने से लगाकर बिलख रही है।

 

 

यह भी पढ़ें  बैलगाड़ी पर होके सवार चली रे : बैलगाड़ी से विदा हुई दुल्हन, दूल्हे ने थामी बैलों की लगाम

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के बहगांव निवासी हरदयाल श्रीवास ने बताया कि शनिवार को उनके बेटे धर्मेंद्र कुमार (36) अपने भतीजे अंकित (19) के साथ बाइक से अपनी बहन रजनी की शादी के लिए रिश्ता देखने बाइक से ओरछा गए थे। धर्मेंद्र ने वापस लौटते समय अपने भांजे मध्यप्रदेश के टेहरका निवासी सोनू (18) को भी बाइक पर बैठा लिया। तीनों गांव वापस लौट रहे थे। रास्ते में सुखनई नदी पुल के ऊपर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में धर्मेंद्र व अंकित की मौके पर मौत हो गई। वहीं सोनू ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया था।

 

 

यह भी पढ़ें  यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा : डाउनलोड करें दौड़ परीक्षा का प्रवेश पत्र, बोर्ड ने डाउनलोड लिंक की जारी

 

 

हरदयाल ने बताया कि बेटे का हाल लेने के लिए फोन किया। फोन पुलिस ने रिसीव किया और तीनों की मौत होने की सूचना दी। बताया कि मृतक बेटा धर्मेंद्र मजदूरी करता था। पत्नी नीतू ने 14 दिन पहले बेटे यश को जन्म दिया था। डेढ़ साल की बेटी नित्या है। वहीं अंकित 11वीं का छात्र था। मां ऊषा, पिता संतोष, बहन काजल का रो रो कर बुरा हाल है। बताया सोनू उनकी बेटी केसर का इकलौता बेटा था। जो अपनी माता पिता के साथ मजदूरी करता था। देर रात चाचा भतीजे के शव गांव पहुंचे। सोमवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!