हिंदू युवा संगठन व पूर्व सैनिक परिषद ने फूंका बांग्लादेश का पुतला
नेहा वर्मा, संपादक ।
“बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से प्रत्येक देशवासी आहत है। सभ्य समाज में इस कृत्य की जोरदार निंदा की जा रही है। विभिन्न संगठन भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं”
![Hindu youth organization and ex-servicemen council burnt the effigy of Bangladesh](https://viratnewsnation.com/wp-content/uploads/2024/12/Picsart_24-12-15_22-05-28-968.jpg)
Hamirpur News : राठ में हिंदू युवा संगठन व पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बांग्लादेश का पुतला दहन किया। इससे पहले बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
यह भी पढ़ें शर्मनाक : रामलीला के मंच पर जब टॉप लेस हुई डांसर तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष बृजेश खरे ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज को आतंकी टारगेट बनाए हुए हैं। उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही जनहानि कर रहे हैं। समाज की महिलाओं व बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद ने कहा सरकार को बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका के पूर्व सभासद अखिलेश यादव, कुमार स्वामी, नीरज मिश्रा, रामसिह यादव, पवन अग्रवाल, उपेंद्र राजपूत, अतुल पुरवार, शैलेंद्र ठाकुर, अरुण, मुकेश, नीरज राम अग्रवाल, शशिकांत यादव, हिमांशु अग्रवाल, हवीव खान, सदानंद खरे, जानकी यादव, रमेश पांचाल, बृजेश साहू, संतोष परिहार, गजेंद्र यादव, शिवम गुप्ता, महेश यादव, उदेश राजपूत, सुनील तोमर, जगदीश साहू आदि रहे।
This post is really informative and provides great insights! This blogpost answered a lot of questions I had. Such a helpful article, thanks for posting! Such a helpful article, thanks for posting! I appreciate the detailed information shared here. Your writing style makes this topic very engaging. The examples provided make it easy to understand. This post is really informative and provides great insights! I enjoyed reading this and learned something new.