क्षेत्रीयहमीरपुर

संक्रामक बुखार फैलने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के देवरा गांव में बुखार का प्रकोप फैलने से हड़कंप मच गया। संक्रामक बुखार की आसंका पर सीएचसी नौरंगा की स्वास्थ्य टीम ने गांव में डेरा डाल लिया। ग्रामीणों की डेंगू व मलेरिया की जांच कराई गई। सभी की जांच निगेटिव आने पर स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। वहीं गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – बाइक सवार देवर भाभी को तमंचे की बट से पीटा, गहने व नगदी लूटने का आरोप

 

 

 

 

देवरा गांव में कुछ समय से बुखार का प्रकोप चल रहा है। बुखार से पीड़ित गांव के चरन सिंह व भारत सिंह ने जांच कराई। जांच में प्लेटलेटस कम होने पर झांसी में उपचार कराया गया। उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ग्रामीणों ने बताया कई लोग बुखार की चपेट में हैं। गांव में संक्रामक बुखार फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – राठ में जहरीले बिच्छू के काटने से 4 साल के बालक की हुई मौत

 

 

 

 

संक्रामक बुखार की सूचना पर बुधवार को नौरंगा सीएचसी से एक टीम गांव पहुंची। परिषदीय स्कूल में शिविर लगाया गया। जहां 15 ग्रामीणों का मलेरिया व डेंगू जांच की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ बीरपाल सिंह ने बताया सभी जांचें निगेटिव आईं हैं। कहा एहितियात के तौर पर गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। वहीं ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई रखने पर जागरूक किया।

One thought on “संक्रामक बुखार फैलने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Leave a Reply

error: Content is protected !!