हमीरपुर; बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बंटाने पहुंचे युवा समाजसेवी प्रशांत बुधौलिया उर्फ गुड्डन महाराज
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में यमुना व वेतवा नदियों में आई बाढ़ से सैकड़ों परिवार विस्थापित हो गए हैं। यह परिवार अस्थायी रूप से बनाये गए शिविरों में शरण लिए हैं। विस्थापितों को राहत सामग्री बांटने के लिए 85 किलोमीटर दूर राठ नगर से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। शनिवार को हमीरपुर-महोबा के पूर्व सांसद, महोबा सदर के पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजनारायण बुधौलिया के भतीजे प्रशांत बुधौलिया उर्फ गुड्डन महाराज ने शरणार्थी कैंप में पहुंच राहत सामग्री वितरित की।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया व्यापार मंडल, नाव से गांवों में पहुंचाई राहत सामग्री
प्रशांत बुधौलिया ने कहा कि दिल मे मदद का जज्बा होने पर दूरी मायने नहीं रखती। बाढ़ से सैकड़ों परिवार प्रभावित हैं। उन्हें मदद की जरूरत है। प्रशासन अपना काम कर रहा है। हम सभी की भी इन परिवारों के लिए जिम्मेदारी बनती है। प्रशांत बुधौलिया लोडर वाहनों में खाद्य सामग्री लेकर अपने साथियों सहित हमीरपुर पहुंचे। विस्थापितों को कैंपों में जाकर लंच पैकट व अन्य राहत सामग्री वितरित की। उनके साथ रामजी बुधौलिया, दीपक पुरवार, सुनील शर्मा एडवोकेट, विनोद, हार्दिक, मोहित, बब्लू सोनी, घनश्याम माहेश्वरी, पुष्पेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.