हमीरपुर; प्री प्राइमरी एजुकेशन, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर होगा ध्यान
नेहा वर्मा, संपादक ।
अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु हमीरपुर जनपद के राठ बीआरसी कार्यालय में आंगनबाड़ी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरूवार को दूसरे चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण से मिले ज्ञान को बच्चों के शारीरिक व रचानात्मक विकास में लगाएं।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; मंगेतर के दिये जख्मों से गयी युवती की जान, 12 घण्टे के अंदर दोनों का हुआ अंत
प्रशिक्षक एआरपी राकेश तिवारी ने विभिन्न आयामों को सरल तरीके से समझाया। तकनीकी सहायक अमित दीक्षित ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों की बारीकियां बताईं। उन्होंने बताया कि बच्चे वस्तुओं को वास्तविक रूप में देख कर अपनी समझ विकसित करते हैं। प्रशिक्षण में शशि त्रिपाठी, ममता राजपूत, अरूणा श्रीवास्तव, मीरा देवी, सीमा देवी, रामदेवी, पुष्पा देवी, रेखा, शकुंतला, नीलम, मालती देवी, उमा, सुशीला, सुमन आदि आंगनबाड़ी कर्मचारी मौजूद रहीं।